विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

बुरहान वानी पर पाकिस्तान की टिप्पणी आतंकवाद से उसके जुड़ाव को दर्शाती है : वी के सिंह

बुरहान वानी पर पाकिस्तान की टिप्पणी आतंकवाद से उसके जुड़ाव को दर्शाती है : वी के सिंह
विदेश राज्‍यमंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारत ने बुधवार को कहा कि आतंकी संगठन हिज्‍बुल मुजाहिदीन के मारे गए कमांडर बुरहान वानी को पाकिस्तान द्वारा हाल ही में महिमामंडित करना आतंकवाद से उसके सतत जुड़ाव और आतंकवाद को सरकारी नीति के हथियार के तौर पर उपयोग करने को दर्शाता है.

लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उसकी जमीन से ‘भारत के खिलाफ आतंकवाद’ को पोषित करने पर लगाम लगाने से वह भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों को आगे बढ़ाने एवं लंबित मुद्दों के समाधान के लिए कई तरह के कदम उठाये हैं.

उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाने से उपयुक्त माहौल बनाने में मदद मिलेगी. सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस गृह मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के पाकिस्तान के सभी प्रयासों को खारिज किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुरहान वानी, पाकिस्‍तान, हिज्‍बुल मुजाहिदीन, वीके सिंह, Burhan Wani, Pakistan, Hizb-ul-Mujahideen, VK Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com