नई दिल्ली:
पाकिस्तान ने भारत द्वारा मुंबई पर हुए 26/11 के हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अबू जिंदाल को लेकर संयुक्त जांच की पेशकश की है, लेकिन आतंकवादियों को सरकारी समर्थन से इनकार करते हुए कहा कि आरोप−प्रत्यारोप हमें कहीं नहीं ले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों क्रमश: रंजन मथाई और जलील अब्बास जिलानी के बीच दो दिन की बातचीत के बाद आए साझा बयान में इसके अतिरिक्त कोई ठोस बात नहीं दिखी, हालांकि कहा गा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। भारत-पाक के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर आपसी विश्वास बढ़ाने की भी बात की गई। भारत ने कहा कि अगर पाकिस्तान 26/11 के आरोपियों पर कार्रवाई करेगा तो यह आपसी भरोसे का दिशा में सबसे बड़ा कदम होगा।
दोनों देशों ने खेलों के जरिये रिश्ते बढ़ाने की बात की, लेकिन क्रिकेट के सवाल को फिर टाल दिया। उन्होंने कहा कि फैसला बोर्डों को करना है, हालांकि सुरक्षा का सवाल अहम है।
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों क्रमश: रंजन मथाई और जलील अब्बास जिलानी के बीच दो दिन की बातचीत के बाद आए साझा बयान में इसके अतिरिक्त कोई ठोस बात नहीं दिखी, हालांकि कहा गा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। भारत-पाक के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर आपसी विश्वास बढ़ाने की भी बात की गई। भारत ने कहा कि अगर पाकिस्तान 26/11 के आरोपियों पर कार्रवाई करेगा तो यह आपसी भरोसे का दिशा में सबसे बड़ा कदम होगा।
दोनों देशों ने खेलों के जरिये रिश्ते बढ़ाने की बात की, लेकिन क्रिकेट के सवाल को फिर टाल दिया। उन्होंने कहा कि फैसला बोर्डों को करना है, हालांकि सुरक्षा का सवाल अहम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Abu Jundal, India Pakistan Ties, India-Pakistan Foreign Secretaries, Indo-Pak Talks, अबू जिंदाल, भारत-पाकिस्तान वार्ता, भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव वार्ता, Ranjan Mathai, रंजन मथाई, Jalil Abbas Jilani, जलील अब्बास जिलानी