पाकिस्तान की पांच सदस्यीय जांच दल ने मंगलवार को पठानकोट का दौरा किया था
पठानकोट:
पाकिस्तान ने पठानकोट आतंकी हमलों के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज यह जानकारी देते हुए साथ ही बताया कि पाकिस्तान ने इस मामले की जांच से जुड़े विवरण भी उसके साथ साझा किए हैं।
एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने कहा, 'पाकिस्तानी दल ने उनकी जांच के विवरण हमारे साथ साझा किए हैं।' हालांकि साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए लोगों का विवरण अभी साझा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मामले की जांच के लिहाज से संवेदनशील है।
वहीं एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ हमारी चर्चा पारस्परिकता के आधार पर की गई था। हमनें पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए हैं।'
पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय जांच टीम के साथ एनआईए की आज हुई बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है। भारत ने इस आतंकी हमले से जुड़े कई पुख्ता सबूत पाकिस्तानी दल के साथ साझा किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
पाकिस्तान में मौजूद सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि पठानकोट एयरबेस पर इस साल जनवरी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड 47 वर्षीय मसूद अजहर पाकिस्तान में है या नहीं, यह नहीं पता। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारी कह चुके हैं कि वह पाकिस्तान से फरार हो चुका है।
पाकिस्तान दल के साथ भारत ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान सहित कई अहम और पुख्ता सबूत साझा किए हैं। वहीं एनआईए प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान टीम इस आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान दर्ज करेगी।
इस टीम ने पंजाब के पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह से भी पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी, जिन्हें आतंकियों ने उनके एक ज्वेलर दोस्त और बावर्ची के साथ एक जनवरी को कथित रूप से अगवा कर लिया है। आतंकी उनकी गाड़ी के जरिये ही पठानकोट एयरबेस तक पहुंचे थे।
एनआईए प्रमुख शरद कुमार ने कहा, 'पाकिस्तानी दल ने उनकी जांच के विवरण हमारे साथ साझा किए हैं।' हालांकि साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए लोगों का विवरण अभी साझा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मामले की जांच के लिहाज से संवेदनशील है।
वहीं एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ हमारी चर्चा पारस्परिकता के आधार पर की गई था। हमनें पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए हैं।'
पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई पांच सदस्यीय जांच टीम के साथ एनआईए की आज हुई बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई है। भारत ने इस आतंकी हमले से जुड़े कई पुख्ता सबूत पाकिस्तानी दल के साथ साझा किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
पाकिस्तान में मौजूद सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि पठानकोट एयरबेस पर इस साल जनवरी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड 47 वर्षीय मसूद अजहर पाकिस्तान में है या नहीं, यह नहीं पता। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारी कह चुके हैं कि वह पाकिस्तान से फरार हो चुका है।
पाकिस्तान दल के साथ भारत ने फोन कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान सहित कई अहम और पुख्ता सबूत साझा किए हैं। वहीं एनआईए प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान टीम इस आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान दर्ज करेगी।
इस टीम ने पंजाब के पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह से भी पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी, जिन्हें आतंकियों ने उनके एक ज्वेलर दोस्त और बावर्ची के साथ एक जनवरी को कथित रूप से अगवा कर लिया है। आतंकी उनकी गाड़ी के जरिये ही पठानकोट एयरबेस तक पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं