
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने गुरुवार को कहा कि यदि पाकिस्तान का ‘जेएफ - 17’ वर्तमान का लड़ाकू विमान है , तो स्वदेश विकसित ‘तेजस ’ भविष्य का लड़ाकू विमान है. जेएफ - 17 हल्का लड़ाकू विमान है. यह एक इंजन वाला है. इसे पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. धनोवा ने दोनों लड़ाकू विमानों में बेहतर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हमने बेहतर विमान बनाया है. उन्होंने कहा कि एक एविएशन जर्नल में एक बहुत अच्छा आलेख है.
उसमें कहा गया है कि जेएफ -17 तेजस की तरह तकनीकी रूप से आधुनिक नहीं है. इसलिए , जेएफ - 17 आज का लड़ाकू विमान है क्योंकि उन्होंने हमारी तुलना में कहीं अधिक स्क्वैड्रन लगा रखा है लेकिन तेजस भविष्य का लड़ाकू विमान है. इसमें कहीं अधिक बेहतर प्रणालियां हैं. (इनपुट भाषा से)
उसमें कहा गया है कि जेएफ -17 तेजस की तरह तकनीकी रूप से आधुनिक नहीं है. इसलिए , जेएफ - 17 आज का लड़ाकू विमान है क्योंकि उन्होंने हमारी तुलना में कहीं अधिक स्क्वैड्रन लगा रखा है लेकिन तेजस भविष्य का लड़ाकू विमान है. इसमें कहीं अधिक बेहतर प्रणालियां हैं. (इनपुट भाषा से)