विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

पाक का जेएफ 17 विमान वर्तमान का, लेकिन तेजस भविष्य का है : वायुसेना प्रमुख

धनोवा ने दोनों लड़ाकू विमानों में बेहतर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं.

पाक का जेएफ 17 विमान वर्तमान का, लेकिन तेजस भविष्य का है : वायुसेना प्रमुख
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने गुरुवार को कहा कि यदि पाकिस्तान का ‘जेएफ - 17’ वर्तमान का लड़ाकू विमान है , तो स्वदेश विकसित ‘तेजस ’ भविष्य का लड़ाकू विमान है. जेएफ - 17 हल्का लड़ाकू विमान है. यह एक इंजन वाला है. इसे पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. धनोवा ने दोनों लड़ाकू विमानों में बेहतर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे किस तरह से लैस करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हमने बेहतर विमान बनाया है. उन्होंने कहा कि एक एविएशन जर्नल में एक बहुत अच्छा आलेख है.


उसमें कहा गया है कि जेएफ -17 तेजस की तरह तकनीकी रूप से आधुनिक नहीं है. इसलिए , जेएफ - 17 आज का लड़ाकू विमान है क्योंकि उन्होंने हमारी तुलना में कहीं अधिक स्क्वैड्रन लगा रखा है लेकिन तेजस भविष्य का लड़ाकू विमान है. इसमें कहीं अधिक बेहतर प्रणालियां हैं. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
पाक का जेएफ 17 विमान वर्तमान का, लेकिन तेजस भविष्य का है : वायुसेना प्रमुख
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com