विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2020

कोझिकोड में हुए विमान हादसे से व्यथ‍ित हूं, मेरी संवेदनाएं प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं : पीएम मोदी

केरल के कोझीकोड में शुक्रवार को हुए विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है.

कोझिकोड में हुए विमान हादसे से व्यथ‍ित हूं, मेरी संवेदनाएं प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं : पीएम मोदी
नई दिल्ली:

केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में शुक्रवार को हुए विमान हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "कोझिकोड में विमान हादसे से व्यथ‍ित हूं. विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. स्थिति को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सहायता दे रहे हैं."

दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा विमान कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया. विमान में कैबिन क्रू समेत 190 लोग सवार थे. केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के मुताबिक, विमान दुर्घटना में पायलट समेत 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग अब भी विमान में फंसे हुए हैं. 

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने ट्वीट में कहा, "कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना को देखते हुए पुलिस और फायर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं."

मुख्यमंत्री विजयन ने विमान में यात्रियों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: