विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

पूर्व सैनिक की आत्‍महत्‍या का मामला : चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की

पूर्व सैनिक की आत्‍महत्‍या का मामला : चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की
नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की. वन रैंक वन पेंशन मामले को लेकर एक पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद राजधानी दिल्ली में उत्पन्न राजनीतिक गहमागहमी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने पर सवाल खड़ा करते हुए चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ''गृह मंत्री को दिल्ली पुलिस आयुक्त को हटा देना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं कर सकते है तो उन्हें स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए.'' उन्होंने पूरे स्थिति को संभालने को लेकर भी पुलिस आयुक्त की आलोचना की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पी चिदंबरम, ओआरओपी, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त, P Chidambaram, OROP, Delhi Police Chief