कर्नाटक में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने सुनवाई की. कोर्ट ने केंद्र की इस याचिका को खारिज कर दिया. बता दें कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के ऑर्डर को चुनौती देने केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोजाना मुहैया कराने को कहा है. लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि अचानक इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई करने को उन्हें समय चाहिए, लिहाज़ा फिलहाल इस आदेश पर स्टे लगाया जाए.
इस याचिका का जिक्र गुरुवार को हो रही दिल्ली ऑक्सीजन संकट की सुनवाई के दौरान किया गया था, तब जस्टिस चंद्रचूड़ ने इसे लिस्ट करने को कहा था.