यह ख़बर 29 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएसी, पुरुलिया पर सत्ता-विपक्ष में टकराव बढ़ा

खास बातें

  • पीएसी और पुरुलिया मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान और तेज हो गई है। विपक्ष ने 2जी मामले में प्रधानमंत्री को सीधे जिम्मेदार ठहराया।
नई दिल्ली:

पीएसी और पुरुलिया मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान और तेज हो गई है जबकि विपक्ष ने 2जी मामले में प्रधानमंत्री को सीधे जिम्मेदार ठहराया है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा और वामदलों पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बहुत ही कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम सहित भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी सीधी सहअपराधिता है और ईमानदारी का तमगा पहनने के बावजूद वह हर कीमत पर गद्दी से चिपके रहने वाले व्यक्ति हैं। सिंह के प्रति बहुत ही तल्ख़ रवैया अपनाए भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, उन्हें बहुत ही ईमानदार व्यक्ति कहा जाता है, लेकिन जो मनमोहन सिंह को जानते हैं उन्हें मालूम है कि वह किसी कीमत पर गद्दी छोड़ने वाले नहीं हैं। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं। भाजपा नेता ने कहा, मैं प्रधानमंत्री पर आरोप लगाता हूं कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उनकी सीधी सहअपराधिता है। तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीधी सहअपराधिता है। दूसरी तरफ, गृह मंत्री पी चिदंबरम ने समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को विवादास्पद रिपोर्ट को आगे बढ़ाने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में समिति अध्यक्ष की मसौदा रिपोर्ट में उनकी भूमिका को काफी तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और इस मुद्दे पर दिए गए उनके सुझावों को जानबूझकर और शरारतपूर्ण तरीके से शामिल नहीं किया गया। प. बंगाल सरकार को अस्थिर करने के उद्देश्य से पुरुलिया में 1995 में हथियार गिराए जाने के आरोपों पर केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इसका विस्तार से जवाब देगा। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि एक विस्तृत जवाब तैयार किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द जारी किया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com