फाइल फोटो
दिल्ली में अगर अभी चुनाव कराए जाएं तो आम आदमी पार्टी को भारी सफलता मिलती दिख रही है। दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों पर एनडीटीवी और हंसा रिसर्च ने एक ओपिनियन पोल करवाया, जिसमें एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बढ़त दिखाई दे रही है। इस ओपिनियन पोल में हमने दिल्ली के लोगों से पूछा, अगर दोबारा विधानसभा चुनाव हुए तो क्या आम आदमी पार्टी सत्ता में लौटेगी? जवाब में 59 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब दिया जबकि 24 फीसदी लोगों का कहना था कि दूसरी पार्टी सत्ता में आएगी, वहीं सात फीसदी लोगों का मानना है कि इस बार भी दिल्ली में त्रिशंकु असेंबली रहेगी।
फिर पूछा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल का प्रदर्शन कैसा रहा? इस सवाल के जवाब में भी केजरीवाल बाजी मारते दिखाई दे रहे हैं। 36 फीसदी लोगों ने उनके काम को बहुत अच्छा करार दिया जबकि 35 फीसदी लोगों ने काम को अच्छा बताया, 14 फीसदी लोगों की नजर में उनका काम औसत था जबकि 10 फीसदी लोग उनके काम को खराब और दो फीसदी बेहद खराब बता रहे हैं।
मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल का प्रदर्शन कैसा रहा? इसके जवाब में 36 फीसदी लोगों ने कहा कि बहुत अच्छा, 35 फीसदी लोगों ने कहा, अच्छा, 14 फीसदी ने औसत, 10 फीसदी ने खराब और दो फीसदी ने बहुत खराब बताया।
अगला सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदें बेहतर हुई हैं। इसके जवाब में 49 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की उम्मीदें बेहतर हुई हैं, जबकि 26 फीसदी लोग इसके खिलाफ राय रखते हैं और चार फीसदी लोगों का मानना है कि यह पहले जैसा ही रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं