विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक भी हो गए ठगी के शिकार

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक भी हो गए ठगी के शिकार
कर्नाटक के डीजीपी ओम प्रकाश
बैंगलुरू: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। इसी साल 24 अप्रैल को कर्नाटक के डीजीपी ओम प्रकाश को एक कॉल आया। फ़ोन करने वाले ने बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा है और उनका अकाउंट वेरिफिकेशन करना चाहता है।

पुलिस और बैंक लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को आगाह करते रहते हैं कि वह अपने अकाउंट की जानकारी किसी को भी ना दें, भले ही वह खुद को बैंक का अधिकारी ही क्यों न बताए, लेकिन डीजीपी साहब शायद इस चेतवानी को भूल गए और कॉल करने वाले को अपने खाते से जुड़े तमाम जानकारियां दे दी।

इस जानकारियों के सहारे इन ठगों ने डीजीपी के क्रेडिट कार्ड अकाउंट से दस हज़ार रुपये निकाल लिए। हालांकि जैसे ही इस लेन-देन का मैसेज उनके फ़ोन पर आया, तो उन्होंने फ़ौरन अकाउंट ब्लॉक करा दिया।

चूंकि प्रांत के डीजीपी ठगी के शिकार हुए थे, ऐसे में साइबर क्राइम सेल भी तुंरत हरकत में आ गया। पुलिस ने बड़ी ही तेज़ी से कारवाई करते हुए दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से दीप कुमार और आनंद विहार से अशरफ अली को गिरफ्तार किया। उन दोनों आरोपियों को पुलिस बेंगलुरु लेकर गई, जहां फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पूछताछ से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़, दोनों आरोपी यानी दीप कुमार और अशरफ़ अली कई दूसरे लोगों को भी इसी तरह से ठग चुके हैं और इन दोनों के ख़िलाफ़ तमिलनाडु व गुजरात में कई मामले दर्ज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, डीजीपी ओम प्रकाश, ऑनलाइन ठगी, डीजीपी के साथ ऑनलाइन ठगी, Karnataka, DGP Om Prakash, Online Fraud, Online Fraud With DGP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com