विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

देश में रक्षा मंत्रालय से जुड़ा एक और घोटाला उजागर, सीबीआई जांच जारी

नई दिल्ली:

देश में रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक और घोटाले की चर्चा तेज़ हो गई है। आरोप है कि हिंदुस्तान एयरनॉटिक्ल कंपनी को इंजन सप्लाई करने के मामले में रॉल्स रॉयज की ओर से कथित दलाली दी गई है।

बताया जा रहा है कि ठेके को पाने के लिए साल 2007 से 2011 के बीच में 10 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। मामले की जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है और रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।

इस मामले में भारतीय मूल के हथियारों के व्यापारी सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानू को लंदन में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। चौधरी पर आरोप था कि उन्होंने रॉल्स रॉयस को चीन और इंडोनेशिया में ठेके दिलवाने के लिए बिचौलिए के तौर पर काम किया। वहीं, इस पूरे मामले पर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है और सफाई मांगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदुस्तान एयरनॉटिक्ल कंपनी, रॉल्स रॉयज, रक्षा मंत्रालय, Hindustan Aeronautical Compan, Rolls Royce, Defence Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com