यह ख़बर 03 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

देश में रक्षा मंत्रालय से जुड़ा एक और घोटाला उजागर, सीबीआई जांच जारी

नई दिल्ली:

देश में रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक और घोटाले की चर्चा तेज़ हो गई है। आरोप है कि हिंदुस्तान एयरनॉटिक्ल कंपनी को इंजन सप्लाई करने के मामले में रॉल्स रॉयज की ओर से कथित दलाली दी गई है।

बताया जा रहा है कि ठेके को पाने के लिए साल 2007 से 2011 के बीच में 10 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। मामले की जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है और रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में भारतीय मूल के हथियारों के व्यापारी सुधीर चौधरी और उनके बेटे भानू को लंदन में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। चौधरी पर आरोप था कि उन्होंने रॉल्स रॉयस को चीन और इंडोनेशिया में ठेके दिलवाने के लिए बिचौलिए के तौर पर काम किया। वहीं, इस पूरे मामले पर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है और सफाई मांगी है।