विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

महाराष्ट्र के हिंगोली इलाके से आईएस का संदिग्ध गिरफ्तार, युवकों को बरगलाने का आरोप

महाराष्ट्र के हिंगोली इलाके से आईएस का संदिग्ध गिरफ्तार, युवकों को बरगलाने का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस ने हिंगोली से मोहम्मद रईसोदीन सिद्धिकी को गिरफ्तार किया है. रईसोदीन स्कूल में मास्टर है. रईसोदीन को परभणी से रविवार को गिरफ्तार मो. इकबाल से पूछताछ के बाद पकड़ा गया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से लिंक होने के मामले में पिछले एक महीने में परभणी से तीन और हिंगोली से एक यानी कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सबसे पहले 14 जुलाई को नासिरबीन की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद शहीद की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से डेढ़ किलो विस्फोटक और आईडी भी मिले थे. दोनों से पूछताछ के बाद शनिवार की इकबाल शेख को गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र एटीएस का दावा है कि इकबाल के घर से एक पत्र मिला है, जिसमे लिखा है कि वह खुद की इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के आका बगदादी को समर्पित कर चुका है.

अब उसी मामले में हिंगोली के जिला परिषद की स्कूल में पढ़ाने वाले रईसोदीन सिद्धिकी की गिरफ्तारी हुई है. मूल रूप से परभणी के ही रहने वाले रईसोदीन पर ही पर ही मामले में पहले गिरफ्तार तीनों युवकों को आईएसआईएस से जुड़ने के लिए बरगलाने का आरोप है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, एटीएस, रईसोदीन सिद्धिकी, Maharashtra, ATS