श्रीनगर:
जम्मू−कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। इस हफ्ते की शुरुआत में भी इसी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार आतंकी मारे गए थे और दो जवान भी शहीद हो गए थे।
नियंत्रण रेखा के नजदीक पिछले करीब 20 दिन से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है, जिसमें अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में सशस्त्र आतंकवादी नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में घुस आए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ अभियान शुरू किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जवान शहीद, जम्मू-कश्मीर, आतंकी मुठभेड़, नियंत्रण रेखा, Jawan Killed, Jammu-Kashmir, Terrorist Encounter, LoC