पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बंगाल कांग्रेस के कथित ट्वीट से बवाल

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बंगाल कांग्रेस के कथित ट्वीट से बवाल

राजीव गांधी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 72वीं जयंती है
  • बंगाल कांग्रेस ने सिख विरोध दंगों के दौरान राजीव गांधी का बयान ट्वीट किया
  • हालांकि बाद में यह ट्वीट हटा लिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया
नई दिल्ली/कोलकाता:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वें जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से एक बेहद विवादित ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में कहा गया है कि 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो उसके नीचे की धरती कांप उठती है.'

राजीव गांधी ने यह टिप्पणी वर्ष 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के दौरान राजीव गांधी ने यह टिप्पणी की थी. इन दंगों में हजारों लोग मारे गए थे. पार्टी ने हालांकि ट्वीट को हटा दिया और दावा किया कि उसका अकाउंट 'हैक' हो गया था.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, 'हम सब राजीव गांधी जी को याद करते हैं, जो भारत के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री थे. लेकिन पश्चिम बंगाल कांग्रेस को इस तरह का ट्वीट पोस्ट नहीं करना चाहिए.'


हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि एक साजिश के तहत ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. चौधरी ने कहा, 'मैंने उस ट्वीट की पड़ताल की तो पता चला कि अकाउंट हैक हो गया था. आज की तारीख में हैकिंग कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस की छवि बिगाड़ने की साजिश रचने के इरादे से किया गया.' उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस में शिकायत करेगी.

सन 1984 में हुए सिख दंगों के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व वरिष्ठ वकील एच.एस.फुलका कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं और कांग्रेस पर उन्हें बचाने का भी आरोप लगाया है. फुलका ने ट्वीट किया, 'एक प्रधानमंत्री जो हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहराता है, वह भारत रत्न के काबिल नहीं है. राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.'
फुलका लुधियाना जिले से दाखा विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जो अगले साल होने जा रहा है. आप के एक अन्य नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'तो कांग्रेस सिखों के जनसंहार पर राजीव गांधी के बयान का महिमामंडन कर रही है. उन्हें अपनी मूर्खता पर इतना गर्व है?'
बाद में कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें राजीव गांधी के एक अन्य उद्धरण का जिक्र किया गया -भारत एक पुराना देश, लेकिन युवा राष्ट्र है. मैं युवा हूं और मेरे भी सपने हैं. मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर तथा इसे मानवता की सेवा में सबसे ऊपरी पायदान पर होने का सपना देखता हूं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com