
राजीव गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/कोलकाता:
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वें जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से एक बेहद विवादित ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में कहा गया है कि 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो उसके नीचे की धरती कांप उठती है.'
राजीव गांधी ने यह टिप्पणी वर्ष 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के दौरान राजीव गांधी ने यह टिप्पणी की थी. इन दंगों में हजारों लोग मारे गए थे. पार्टी ने हालांकि ट्वीट को हटा दिया और दावा किया कि उसका अकाउंट 'हैक' हो गया था.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, 'हम सब राजीव गांधी जी को याद करते हैं, जो भारत के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री थे. लेकिन पश्चिम बंगाल कांग्रेस को इस तरह का ट्वीट पोस्ट नहीं करना चाहिए.'
हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि एक साजिश के तहत ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. चौधरी ने कहा, 'मैंने उस ट्वीट की पड़ताल की तो पता चला कि अकाउंट हैक हो गया था. आज की तारीख में हैकिंग कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस की छवि बिगाड़ने की साजिश रचने के इरादे से किया गया.' उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस में शिकायत करेगी.
सन 1984 में हुए सिख दंगों के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व वरिष्ठ वकील एच.एस.फुलका कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं और कांग्रेस पर उन्हें बचाने का भी आरोप लगाया है. फुलका ने ट्वीट किया, 'एक प्रधानमंत्री जो हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहराता है, वह भारत रत्न के काबिल नहीं है. राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.'
फुलका लुधियाना जिले से दाखा विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जो अगले साल होने जा रहा है. आप के एक अन्य नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'तो कांग्रेस सिखों के जनसंहार पर राजीव गांधी के बयान का महिमामंडन कर रही है. उन्हें अपनी मूर्खता पर इतना गर्व है?'
बाद में कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें राजीव गांधी के एक अन्य उद्धरण का जिक्र किया गया -भारत एक पुराना देश, लेकिन युवा राष्ट्र है. मैं युवा हूं और मेरे भी सपने हैं. मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर तथा इसे मानवता की सेवा में सबसे ऊपरी पायदान पर होने का सपना देखता हूं.
राजीव गांधी ने यह टिप्पणी वर्ष 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के दौरान राजीव गांधी ने यह टिप्पणी की थी. इन दंगों में हजारों लोग मारे गए थे. पार्टी ने हालांकि ट्वीट को हटा दिया और दावा किया कि उसका अकाउंट 'हैक' हो गया था.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, 'हम सब राजीव गांधी जी को याद करते हैं, जो भारत के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री थे. लेकिन पश्चिम बंगाल कांग्रेस को इस तरह का ट्वीट पोस्ट नहीं करना चाहिए.'
We all remember Rajiv Gandhi ji beloved former PM of India. But West Bengal Congress shouldn't have posted this one. pic.twitter.com/R1AQoFpYgw
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 20, 2016
हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि एक साजिश के तहत ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया. चौधरी ने कहा, 'मैंने उस ट्वीट की पड़ताल की तो पता चला कि अकाउंट हैक हो गया था. आज की तारीख में हैकिंग कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस की छवि बिगाड़ने की साजिश रचने के इरादे से किया गया.' उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस में शिकायत करेगी.
सन 1984 में हुए सिख दंगों के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व वरिष्ठ वकील एच.एस.फुलका कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं और कांग्रेस पर उन्हें बचाने का भी आरोप लगाया है. फुलका ने ट्वीट किया, 'एक प्रधानमंत्री जो हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहराता है, वह भारत रत्न के काबिल नहीं है. राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.'
A PM who justify killing thousands innocent citizens does not deserve Bharat Ratna.
— H S Phoolka (@hsphoolka) August 20, 2016
Withdraw Bharat Ratna of Rajiv Gandhi. Govt should act.
फुलका लुधियाना जिले से दाखा विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जो अगले साल होने जा रहा है. आप के एक अन्य नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'तो कांग्रेस सिखों के जनसंहार पर राजीव गांधी के बयान का महिमामंडन कर रही है. उन्हें अपनी मूर्खता पर इतना गर्व है?'
So Congress is glorifying Rajiv Gandhi's shameless statement on inhuman Sikh genocide! So proud of own absurdity? pic.twitter.com/bJZ5gwE4Fs
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 20, 2016
बाद में कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें राजीव गांधी के एक अन्य उद्धरण का जिक्र किया गया -भारत एक पुराना देश, लेकिन युवा राष्ट्र है. मैं युवा हूं और मेरे भी सपने हैं. मैं भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर तथा इसे मानवता की सेवा में सबसे ऊपरी पायदान पर होने का सपना देखता हूं.
#BharatRatnaRajivGandhi pic.twitter.com/eJm1LZuBDr
— West Bengal Congress (@wbpcc) August 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजीव गांधी, किरेन रिजिजू, राजीव गांधी की जयंती, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल कांग्रेस, खिस विरोधी दंगा, Rajiv Gandhi, Congress, West Bengal, West Bengal Congress