विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2020

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी से पूछा बड़ा सवाल, कहा- नौटंकी करने के बजाए...

एक जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी बड़े-जोर शोर से समाज में महिलाओं के महत्व और संघर्षों की कहानी को बयां कर रहे हैं साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी संभालने के लिए आज महिलाओं को दे दिया है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : माकपा नेता सीताराम येचुरी  ने पीएम मोदी से पूछा बड़ा सवाल, कहा- नौटंकी करने के बजाए...
नई दिल्ली:

एक जहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी बड़े-जोर शोर से समाज में महिलाओं के महत्व और संघर्षों की कहानी को बयां कर रहे हैं साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी संभालने के लिए आज महिलाओं को दे दिया है. लेकिन इसी बीच  माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्र पर 'दिखावा एवं नौटंकी करने' का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि संसद में अभी तक महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक पेश क्यों नहीं किया गया. येचुरी ने ट्वीट किया, 'महिला दिवस केवल एक दिन की बात नहीं है.  समान वेतन एवं अधिकारों के लिए इसकी क्रांतिकारी शुरुआत दुनिया की आधी आबादी को मजबूत करने के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा, 'हमें समानता के वादे को पूरा करने के लिए हर रोज संघर्ष करना चाहिए.' माकपा नेता ने कहा, 'महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक पिछले एक दशक से लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में पड़ा है. दिखावा और नौटंकी करने के बजाए मोदी ने इसे पिछले छह साल में पेश क्यों नहीं किया और पारित क्यों नहीं कराया?' मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जो प्रेरणादायक हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘इस महिला दिवस (आठ मार्च) पर मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनका जीवन और काम हमें प्रेरणा देता है। इससे उन्हें लाखों लोगों को प्रेरित करने में मदद मिलेगी.'

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. जैसा कि मैंने कुछ दिनों पहले कहा था, मैं अब सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहा हूं. आज पूरे दिन 7 महिलाएं अपने जीवन के बारे में आपसे बातें साझा करेंगी और संभवत: वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपसे बातचीत भी करेंगी. 

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, 'भारत के सभी हिस्सों में महिलाओं ने अपने नाम पर उपलब्धियां दर्ज की हैं. इन महिलाओं ने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया है. उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं. आइए, अब हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और उनसे सीखते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com