यह ख़बर 16 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आरुषि की चौथी बरसी : जेल में पूजा करती रहीं नूपुर

खास बातें

  • उधर आरुषि हत्याकांड से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में बुधवार को तीन अदालतों में सुनवाई होगी, जिनमें तलवार दंपति की रिव्यू पेटिशन शामिल है।
नई दिल्ली:

नोएडा के आरुषि−हेमराज हत्याकांड के आज चार साल पूरे हो गए लेकिन आज भी देश की यह सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री अनसुलझी है। इस मामले में आज तलवार दंपति की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के 6 जनवरी 2012 के आदेश के खिलाफ है।

सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट ऑडर्स को रद्द करने से मना कर दिया था और निचली अदालत में ट्रायल का सामना करने का आदेश दिया था। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज नूपुर तलवार की जमानत याचिका पर भी सुनवाई 22 मई तक के लिए टाल दी है। साथ ही गाजियाबाद के सेशंस कोर्ट में राजेश और नूपुर तलवार पर आरोप तय करने पर बहस हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, आज आरुषि की बरसी भी है। चार साल पहले आज ही के दिन आरुषि की हत्या हुई थी। आरुषि की मां नूपुर तलवार जेल में सुबह से ही पूजा−पाठ में लगी हुई हैं। उन्होंने आधे दिन का व्रत भी रखा है जिसके लिए जेल प्रशासन से इजाजत ली है।