India Omicron Updates: भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार की सुबह तक देश में ओमिक्रॉन के 377 नए मामले सामने आए हैं, जिनसे कि इस नए वेरिएंट के केसों का आंकड़ा बढ़कर 3,007 हो गया है. वहीं, इससे अब तक 1,199 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. गुरुवार तक देश में ओमिक्रॉन के 2,630 मामले थे.
बता दें कि ओमिक्रॉन से देश में एक मौत होने की पुष्टि हो गई है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है. भारत में तीसरी लहर के बीच संगठन ने कहा है कि इस वेरिएंट के गंभीर प्रभाव नहीं दिख रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि यह हल्का है. इससे भी लोगों की जानें जा रही हैं और लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं.
किन राज्यों में कितने हैं ओमिक्रॉन के केस, कितने मरीज हुए ठीक
महाराष्ट्र- 878, ठीक हुए- 381
दिल्ली- 465, ठीक हुए- 57
कर्नाटक- 333, ठीक हुए- 26
राजस्थान- 291, ठीक हुए- 159
केरल- 264, ठीक हुए- 93
गुजरात- 204, ठीक हुए- 151
हरियाणा- 114, ठीक हुए- 83
तेलंगाना- 107, ठीक हुए- 43
ओडिशा- 60, ठीक हुए- 5
उत्तर प्रदेश- 31, ठीक हुए- 6
आंध्र प्रदेश- 28, ठीक हुए- 6
पश्चिम बंगाल- 27, ठीक हुए- 10
इसके अलावा आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस के पिछले एक दिन में कुल 17,100 नए मामले सामने आने और 302 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,52,26,386 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,83,178 पर पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं