विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

तो इस वजह से साथ काम करना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी 

इस बैठक के बाद दोनों ही नेताओं ने इस मुलाकात को लेकर संतोष जाहिर किया.

तो इस वजह से साथ काम करना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी 
उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी साथ करेंगे काम
नई दिल्ली: अगर सबकुछ सही रहा तो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक साथ दिखे सकते हैं. दरअसल, दोनों ही पार्टियां बीते कुछ समय से साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रही है. इस बाबत शनिवार को उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी ने एक बैठक भी की. इस बैठक के बाद दोनों ही नेताओं ने इस मुलाकात को लेकर संतोष जाहिर किया. नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि वह अगले लोकसभा चुनावों के लिए ममता और समान विचार वाले अन्य नेताओं के साथ करीब से काम करने के लिए उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के इशारा करते ही पीएम पद के लिए विपक्षी पार्टियों में लगी होड़

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कल शाम कोलकाता में ममता के साथ हुई बैठक सुखद रही. 2019 के लिए तैयारी तेज करते हुए मैं उनके और अन्य समान विचारधारा वाले नेताओं के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. बनर्जी ने अब्दुल्ला को जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद उमर. आपके साथ मुलाकात करना हमेशा सुखद रहता है. हां, हम करीब से काम करेंगे. संघीय मोर्चा का लक्ष्य अगले संसदीय चुनावों में भाजपा से निपटने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट करना हैं. (इनुपट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
तो इस वजह से साथ काम करना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी 
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com