विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

ओडिशा : मुख्यमंत्री ने महिला किसानों में बांटे मोबाइल फोन

ओडिशा : मुख्यमंत्री ने महिला किसानों में बांटे मोबाइल फोन
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 नए माल गोदामों का उद्घाटन किया और राज्य की 41,000 महिला किसानों को मोबाइल फोन देने की एक योजना का शुभारंभ किया. राज्य के सहकारी विभाग द्वारा निर्मित इन गोदामों में खाद, बीज और धान रखे जाएंगे. इनकी कुल भंडारण क्षमता 41,425 टन है.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक दस महिला किसानों को मोबाइल फोन भी दिए. इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक 41,000 महिला किसानों को मुफ्त मोबाइल फोन दिए जाएंगे.

मोबाइल फोनों से महिला किसान कृषि और उनके उत्पादों के विपणन संबंधी जानकारी हासिल करने में सक्षम होंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, नवीन पटनायक, किसान, मोबाइल, गोदाम, खाद, बीज, Odisha, Cm Naveen Patnaik, Mobile Phones, Farmers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com