भुवनेश्वर:
एक विधायक और इटली के एक नागरिक को छुड़ाने की कोशिश कर रही ओडिशा सरकार को शनिवार को एक झटका लगा। नक्सलियों ने इटली के नागरिक पाउलो बोसुस्को को रिहा करने से इनकार कर दिया।
माओवादी नेता सब्यसाची ने एक ऑडियो मैसेज में कहा कि अगर ओडिशा सरकार ने मंगलवार तक उनकी बुनियादी मांगें नहीं मानी तो वह कोई भी सख़्त कदम उठा सकते हैं। ओडिशा सरकार एक विधायक और इटैलियन को रिहा कराने के बदले में 27 नक्सलियों की रिहाई के लिए राजी थी।
नक्सली उन पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिन पर बलात्कार और फ़र्ज़ी मुठभेड़ के आरोप हैं। सब्यसाची ने ओडिशा सरकार की मध्यस्थों से बातचीत को ढोंग करार दिया है। इटली के नागरिक को उड़ीसा स्टेट ऑर्गनाइज़िंग कमेटी ने अगवा किया है। जबकि विधायक झीना हिकाका को आंध्रा−उड़ीसा बॉर्डर कमेटी ने अगवा किया है। इटली के नागरिक की रिहाई के लिए कल माओवादियों ने 96 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
अग्निवेश ने ओडिसा सरकार की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच भरोसा कमी ही समस्या की जड़ है।
माओवादी नेता सब्यसाची ने एक ऑडियो मैसेज में कहा कि अगर ओडिशा सरकार ने मंगलवार तक उनकी बुनियादी मांगें नहीं मानी तो वह कोई भी सख़्त कदम उठा सकते हैं। ओडिशा सरकार एक विधायक और इटैलियन को रिहा कराने के बदले में 27 नक्सलियों की रिहाई के लिए राजी थी।
नक्सली उन पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिन पर बलात्कार और फ़र्ज़ी मुठभेड़ के आरोप हैं। सब्यसाची ने ओडिशा सरकार की मध्यस्थों से बातचीत को ढोंग करार दिया है। इटली के नागरिक को उड़ीसा स्टेट ऑर्गनाइज़िंग कमेटी ने अगवा किया है। जबकि विधायक झीना हिकाका को आंध्रा−उड़ीसा बॉर्डर कमेटी ने अगवा किया है। इटली के नागरिक की रिहाई के लिए कल माओवादियों ने 96 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
अग्निवेश ने ओडिसा सरकार की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच भरोसा कमी ही समस्या की जड़ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं