विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2019

नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो मिला दोस्त मिमी चक्रवर्ती का साथ, ट्वीट कह कही ये बात

मौलवियों ने दावा किया कि जहां ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को ‘गैर इस्लामिक’ बताया.

नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो मिला दोस्त मिमी चक्रवर्ती का साथ, ट्वीट कह कही ये बात
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर लगाए हुई पहुंचीं और शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘वंदे मातरम’ कहा.
नई दिल्ली:

नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है कि किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि ‘धर्म कपड़ों से परे होता है.' अभिनेत्री ने कट्टरपंथी मौलवियों की भी मुखालफत की, जिन्होंने उनके सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने की आलोचना की है. देवबंद के मौलवियों के एक धड़े ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद के खिलाफ कथित तौर पर ‘फतवा' भी जारी किया. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर लगाए हुई पहुंचीं और शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘वंदे मातरम' कहा. जहां ने व्यवसायी निखिल जैन से जून में तुर्की में शादी की और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने संसद में शपथ ली.

मौलवियों ने दावा किया कि जहां ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को ‘गैर इस्लामिक' बताया. जामिया शेख उल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने दावा किया, ‘मुस्लिमों की शादी मुस्लिमों में ही हो सकती है और वे केवल अल्लाह के सामने झुक सकते हैं। इस्लाम में वंदे मातरम, मंगलसूत्र और सिंदूर के लिए कोई जगह नहीं है और ये चीजें धर्म के खिलाफ हैं.'

देवबंदी उलमा ने नुसरत जहां के सिंदूर लगाने पर आपत्ति जताई

आलोचनाओं का जवाब देते हुए जहां ने शनिवार की रात को ट्वीट किया, ‘किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों के बयानों पर ध्यान देना या प्रतिक्रिया देना केवल नफरत और हिंसा को बढ़ावा देना है और इतिहास इसका गवाह है. समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जो जाति, पंथ और मजहब के दायरे से परे है. मैं अब भी मुसलमान हूं और किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं... मजहब कपड़े से परे होता है।' केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की महिला नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जहां का समर्थन किया है.

सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के पहनावे पर विवाद, सवाल उठाने वालों को मिला करारा जवाब

नुसरत जहां को नवनिर्वाचित सांसद और बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का साथ मिला है. मिमी चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया है और लिखा है, 'हम भारतीय हैं और बस यही हमारी पहचान है. भारतीय होने पर हमें गर्व है और रहेगा.'

मिमी चक्रवर्ती ने NDTV से बातचीत में खोला राज- क्यों अचानक राजनीति में आ गईं...

उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त का हमेशा समर्थन करती रहेगी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने उनके हवाले से लिखा है, 'मैंने उनका समर्थन किया है और मेरी दोस्त का समर्थन करती रहूंगी, चाहे वह संदूर लगाएं या चूड़ियां पहनें. हर किसी को एक दूसरे की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान करना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए भी ट्रॉल किया गया था. महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.' बता दें, दोनों सांसदों को पिछली बार 'वेस्टर्न ड्रेस' पहनकर संसद पहुंचने पर ट्रॉल किया गया था.

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने शपथ लेने के एक दिन बाद ही संसद में उठाया यह मुद्दा

Video: मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोलकाता रेप मर्डर केस में ममता सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाया ये प्लान
नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो मिला दोस्त मिमी चक्रवर्ती का साथ, ट्वीट कह कही ये बात
मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस में जा रहे लगेज में लगी भीषण आग, आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
Next Article
मुंबई एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस में जा रहे लगेज में लगी भीषण आग, आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;