
नवजात बच्चे का प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में लापरवाही के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नवजात की पट्टी उतारने की कोशिश के दौरान बच्चे का अंगूठा काटने वाली नर्स को उसकी सेवा से हटा देना चाहिए।
उत्तरी बंगाल के बालुरघाट के एक सरकारी अस्पताल में आठ दिन के नवजात की पट्टी हटाने के दौरान एक नर्स ने उसका अंगूठा ही काट लिया था। इस मामले पर ममता बनर्जी ने यह बयान दिया है।
बनर्जी ने कहा, 'इस तरह की चिकित्सकीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। नर्स को निलंबित कर दिया गया है लेकिन मैं महसूस करती हूं कि उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्हें काम करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह केवल लापरवाही नहीं है बल्कि यह अपराध है। आप अपने मरीजों की उपेक्षा नहीं कर सकते हैं।'
शिशु को अस्पताल के रूग्ण एवं नवजात देखभाल इकाई में भर्ती किया गया था जो 6 जुलाई से डायरिया से पीड़ित था और सेलाइन चढ़ाने के लिए उसकी बायीं हथेली पर पट्टी बांधी गई थी।
नवजात की स्थिति में सुधार देखकर रविवार की रात उसकी पट्टी हटाई जानी थी। उस वक्त नर्स ने कथित रूप से पट्टी के साथ बच्चे का अंगुठा भी काट दिया और उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य सुकुमार डे ने बताया कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी नर्स को पांच दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। नवजात के पिता ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
उत्तरी बंगाल के बालुरघाट के एक सरकारी अस्पताल में आठ दिन के नवजात की पट्टी हटाने के दौरान एक नर्स ने उसका अंगूठा ही काट लिया था। इस मामले पर ममता बनर्जी ने यह बयान दिया है।
बनर्जी ने कहा, 'इस तरह की चिकित्सकीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। नर्स को निलंबित कर दिया गया है लेकिन मैं महसूस करती हूं कि उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्हें काम करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह केवल लापरवाही नहीं है बल्कि यह अपराध है। आप अपने मरीजों की उपेक्षा नहीं कर सकते हैं।'
शिशु को अस्पताल के रूग्ण एवं नवजात देखभाल इकाई में भर्ती किया गया था जो 6 जुलाई से डायरिया से पीड़ित था और सेलाइन चढ़ाने के लिए उसकी बायीं हथेली पर पट्टी बांधी गई थी।
नवजात की स्थिति में सुधार देखकर रविवार की रात उसकी पट्टी हटाई जानी थी। उस वक्त नर्स ने कथित रूप से पट्टी के साथ बच्चे का अंगुठा भी काट दिया और उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य सुकुमार डे ने बताया कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी नर्स को पांच दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। नवजात के पिता ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं