यह ख़बर 31 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नूपुर की जमानत याचिका खारिज, 4 जून से ट्रायल शुरू

खास बातें

  • आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी नूपुर तलवार की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। वह 30 अप्रैल से डासना जेल में बंद हैं।
इलाहाबाद:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि और हेमराज हत्याकांड में मुकदमे का सामना कर रहीं नूपुर तलवार को झटका देते हुए उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की एकल पीठ ने नूपुर की अर्जी को खारिज कर दिया, जो इस महीने की शुरुआत में गाजियाबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा जमानत अर्जी रद्द किये जाने के बाद हाईकोर्ट गई थीं।

गाजियाबाद की अदालत ने मामले में आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार के खिलाफ प्रथमदृष्टया साक्ष्य होने की बात करते हुए उनके खिलाफ हत्या तथा सबूतों को नष्ट करने के मामले में आरोप तय करने का आदेश दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निचली अदालत ने 2 मई को नूपुर तलवार की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उनके वकील अमित श्रीवास्तव ने दलीलें पेश करते हुए दावा किया कि नूपुर और उनके पति राजेश को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में क्लीन चिट दी है।