यह ख़बर 06 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हिंदी में वेबसाइट डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से

गेट्रर नोएडा:

सरकार वेबसाइट के हिंदी (देवनागरी लिपि) में डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू करने की योजना है।

देवनागरी लिपि का इस्तेमाल हिंदी, मराठी, डोगरी तथा आठ अन्य आधिकारिक भाषाओं में लिखने के लिए किया जाता है।

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दीं उन्होंने कहा, 'देवनागरी लिपि में डोमेन नाम की बुकिंग 21 अगस्त से शुरू करने की योजना है। इसमें एक्सटेंशन डाट भारत होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वेबसाइट के लिए डोमेन नाम की बुकिंग लागत 350 रुपये जबकि सब-डोमेन नाम की बुकिंग लागत 250 रुपये (प्रत्येक) होगी। पहले दो महीने ट्रेडमार्क या कॉपीराइट वाली कंपनियां ही बुकिंग करवा सकेंगी।