विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

बटला मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे : दिल्ली पुलिस

बटला मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे : दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वह बटला मुठभेड़ मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रही है क्योंकि उसका मानना है कि उसने देश की भलाई के लिए कदम उठाया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, ‘‘सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग), निचली अदालत, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही जांच की जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अन्य जांच करवाना चाहता है, वह ऐसा करवा सकता है। हम सच्चे हैं, हमने जो कुछ भी किया वह अच्छी नीयत से किया, यह देश और शहर की भलाई के लिए किया गया।’

कुमार ने कहा, ‘हम किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे हैं।’ पुलिस प्रमुख से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की बटला मामले में न्यायिक जांच की मांग के बारे में पूछा गया था।

दिल्ली की एक अदालत ने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को कल दोषी ठहराया था। इस घटना में पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बटला हाउस एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस, नीरज कुमार, Batla House Encounter, Delhi Police, Neeraj Kumar