विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

बीजेपी नेता कलराज मिश्र 75 वर्ष पर रिटायरमेंट के अपनी ही पार्टी के नियम से हैं अनजान

बीजेपी नेता कलराज मिश्र 75 वर्ष पर रिटायरमेंट के अपनी ही पार्टी के नियम से हैं अनजान
बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र (फाइल फोटो)
गांधीनगर: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के 75 वर्ष की उम्र में अपने पदों से इस्तीफा देने के नियम के बारे में जानकारी नहीं है.

उम्र के 75 वर्ष पूरे करने के बाद भी पद पर बने रहने के बारे में पूछने पर कलराज ने कहा, "यह सब मीडिया ने गढ़ा है." उत्तर प्रदेश से भाजपा के दिग्गज नेता कलराज ने कहा कि न तो उन्हें 75 वर्ष का नियम पता है, और न अमित शाह ने ही उन्हें इस बारे में बताया है. कलराज पहली जुलाई, 1941 को पैदा हुए हैं.

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने पिछले महीने अपने उम्र का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस नियम का कोई जिक्र नहीं किया था, लेकिन वह नवंबर में ही इस उम्र को पार कर गई थीं. इसके पहले मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों ने पद छोड़ दिया था, क्योंकि उन्होंने 75 वर्ष की उम्र पार कर ली थी. इनमें लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह (76) और गृहमंत्री बाबूलाल गौर (86) शामिल थे. नजमा हेपतुल्ला (76) ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें मणिपुर का राज्यपाल बना दिया गया है.

मिश्रा यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के पश्चिमी क्षेत्र के सम्मलन में हिस्सा ले रहे थे. उनके साथ उनके विभाग के राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी और मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी थे. सूत्रों ने कहा कि संभवत: मिश्रा को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कारण पद पर बने रहने दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलराज मिश्र, बीजेपी, 75 की उम्र में रिटायरमेंट, बीजेपी का नियम, Kalraj Mishra, BJP, Retirement At 75, BJ, Unwritten Rule Of BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com