
दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना
संभावित भारी बर्फबारी से पहले श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद किया
पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा
सीमांत लद्दाख क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर के शेष हिस्से से जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग को संभावित भारी बर्फबारी के पहले बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : देश के इस राज्य में भीषण ठंड, तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के कारण पानी जम गया
उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को ठंड का असर रहा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शाम या रात में बारिश होने की संभावना है.’’
VIDEO : हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी होने संभावना है. प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. पंजाब के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं