विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

पार्टी अनुशासन से ऊपर कोई नहीं : ममता

कोलकाता: रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को पद से हटाने की मांग करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि पार्टी के अनुशासन से ऊपर कोई नहीं है।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी के विधायक दल की बैठक के दौरान ममता ने कहा, ‘पार्टी अनुशासन से उपर कोई नहीं है। दिनेश त्रिवेदी ने ना मुझसे और न ही मुकल रॉय से विमर्श किया था।’ उनका मनना है कि रेल किराये में इजाफे से आम आदमी पर बोझ पड़ेगा। पार्टी के विधायकों और अन्य नेताओं ने भी पार्टी प्रमुख का समर्थन किया और त्रिवेदी की आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress, Mamata Letter, Dinesh Trivedi, Mukul Roy, कांग्रेस, ममता बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी, मुकुल रॉय`