पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने साफ किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से शुरू हो रही फ्रांस यात्रा से पहले भारत को राफेल लड़ाकू विमान बिक्री की कोई खबर नहीं आने वाली।
ओलांद ने पेरिस में पत्रकारों से कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा से पहले राफेल बिक्री पर कोई घोषणा नहीं होने वाली और मैं नहीं चाहता कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को इस अनुबंध से जोड़ कर देखा जाए।'
भारत को 126 राफेल जेट विमानों की संभावित बिक्री के बारे में पूछे जाने पर ओलांद ने कहा, 'हम इस पर काम कर रहे हैं।'
गौरतलब है कि 20 अरब डॉलर के इस सौदे को लेकर पिछले तीन वर्षों से दोनों पक्षों के बीच जारी कड़ी सौदेबाजी के अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं