यह ख़बर 22 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

किसी सरकार के काम का मूल्यांकन दस-पन्द्रह दिनों में नहीं किया जा सकता : राजनाथ सिंह

फाइल फोटो

खजुराहो :

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमें केंद्र में सरकार चलाते अभी मुश्किल से पन्द्रह दिन का समय हुआ है और किसी सरकार के कामकाज का मूल्यांकन दस-पन्द्रह दिनों में नहीं किया जा सकता।

खजुराहो के होटल में मध्यप्रदेश के नए भाजपा सांसदों एवं विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने आए सिंह ने रेल किराया और मालभाड़े में हुई ताजा वृद्धि को लेकर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ''किसी सरकार के कार्यों का मूल्यांकन दस-पन्द्रह दिनों में नहीं किया जाना चाहिए.. रेल किराया बढ़ाने का फैसला उसी समय का है, कांग्रेसनीत संप्रग-2 का, लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि आने वाले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार आर्थिक समस्या सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने में कामयाबी हासिल करेगी।''

उन्होने कहा, ''मैं समझता हूं कि देश कई संकटों से जूझ रहा है, उस पर विजय प्राप्त करने के लिए कुछ समय चाहिए, कांग्रेसनीत संप्रग-2 की जो विफलताएं रही हैं और जैसी नीतियां लकवे का शिकार हैं, उसका असर कम करने में समय तो लगेगा, उसे असरहीन करने के प्रयास किए जा रहे हैं, हम महंगाई पर नियंत्रण के लिए भी प्रयासरत हैं।''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इराक संकट को लेकर पूछने पर गृहमंत्री ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय की बैठक बुलाई थी, जिसमें सुषमा स्वराज एवं वह भी थे। इराक में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। इराक से जहां हमारा तेल आता है.. वहां किस तरह का संकट है, देश की जनता जागरूक है।