विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, 'तिरंगे की सर्वोच्चता बनी रहेगी'

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, 'तिरंगे की सर्वोच्चता बनी रहेगी'
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह (फाइल फोटो)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि तिरंगे की सर्वोच्चता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी झंडा राष्ट्रीय झंडे के समान स्तर पर नहीं फहराया जा सकता और इस मुद्दे को कानूनी प्रक्रिया के तहत निपटाया जाएगा।

तिरंगा मुद्दे पर मंगलवार रात जम्मू में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि कोई भी झंडा तिरंगे के बराबर में नहीं फहराया जा सकता। यह हाईकोर्ट का फैसला है। यह कानूनी मामला है। इससे कानूनी तरीके से निपटा जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय झंडे का सम्मान किया जाएगा और यह हमारा प्रयास है।' उन्होंने कहा, 'मैंने इस संबंध में किसी से बातचीत नहीं की है और बीजेपी का अपना एक रुख है। हमें उसके अनुरूप काम करना चाहिए।'

इस बीच जेकेएनपीपी ने बीजेपी के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन किया। उसका कहना है कि बीजेपी ने चुनाव पूर्व किए गए वादों से समझौता किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, निर्मल सिंह, राष्ट्र ध्वज, झंडा, National Flag, Nirmal Singh, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com