
मुंबई:
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर निशाना साधा है। 'सामना' में एक न्यूज चैनल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बयान का हवाला दिया गया है।
इस बयान में चव्हाण ने कहा था कि उद्धव को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है, जिस पर 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया है कि पृथ्वीराज अपने लिए सुरक्षित सीट की तलाश में लगे हुए हैं और उनकी इस परेशानी ने उनका दिमागी हाल बेहाल कर रखा है और उनकी दशा आईसीयू के मरीज की तरह है।
साथ ही इसमें कहा गया है कि पृथ्वीराज चव्हाण अपने किस अनुभव के आधार पर मुख्यमंत्री बने थे? वह सिर्फ सोनिया की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवसेना, उद्धव ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण, सामना, सोनिया गांधी, Shiv Sena, Prithviraj Chauhan, Sonia Gandhi, Uddhav Thackeray