विज्ञापन
This Article is From May 22, 2013

प्रधानमंत्री के साथ कोई मतभेद नहीं : सोनिया गांधी

प्रधानमंत्री के साथ कोई मतभेद नहीं : सोनिया गांधी
सोनिया ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना पूरा समर्थन जताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के लगातार विरोध के बीच वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी मर्यादा के साथ निभा रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपने मतभेदों की खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि हम सब उनके साथ खड़े हैं।

संप्रग-2 सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान सोनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। सामूहिक नेतृत्व है।’’

सोनिया ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना पूरा समर्थन जताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के लगातार विरोध के बीच वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी मर्यादा के साथ निभा रहे हैं।

सोनिया ने कहा, ‘‘हम उनका सम्मान करते हैं और हम सब उनके साथ खड़े हैं।’’ संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी दल इन वर्षों के दौरान मिलकर काम करते रहे हैं।

सोनिया ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर फिर से भरोसा जताने की जरूरत नहीं है। वह हमेशा से भरोसा जताती रहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोनिया उनके लिए प्रेरणा की बड़ी स्रोत हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘पार्टी और सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं है। सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री के बीच कोई मतभेद नहीं है। यह विपक्ष की उपज है।’’

ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब विपक्ष ने सिंह और सोनिया गांधी को नीति के मुद्दों पर एकमत नहीं होने का आरोप लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, यूपीए-2, रिपोर्ट कार्ड, Sonia Gandhi, Manmohan Singh, UPA-2, Report Card
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com