
मुम्बई:
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आम) में शामिल होने के बारे में उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं किया है।
पाटकर ने कहा कि आप के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने उनसे पार्टी में शामिल होने के बारे में चर्चा की थी।
उन्होंने कहा, 'नेशनल एलायंस आफ पीपुल्स मूवमेंट (एनएपीएम) के भीतर इस बारे में चर्चा हो रही है जिसकी मैं सदस्य हूं। यह चर्चा सामाजिक कार्यकर्ताओं के चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के विषय पर है।'
एनएपीएम की बैठक 12 जनवरी को मुम्बई में जबकि वर्धा में 23 जनवरी और 24 जनवरी को बैठक होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं