विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2011

शीला पर फिलहाल कार्रवाई के हक में नहीं कांग्रेस

New Delhi: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस सिर्फ सीएजी रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ फिलहाल कार्रवाई करने के हक में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि सीएजी की रिपोर्ट में आरोप लगे हैं, ऐसे में सिर्फ आरोपों के आधार पर तुरंत कार्रवाई करना ठीक नहीं होगा। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद यह बात सामने आई। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम एके एंटनी और अहमद पटेल मौजूद थे। सीएजी रिपोर्ट में पीएमओ, गृह मंत्रालय और शीला की सरकार का नाम आने के बाद कांग्रेसी खेमे में खलबली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, कॉमवेल्थ गेम्स घोटाला, सीएजी रिपोर्ट, कांग्रेस