
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार आज दिल्ली में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात करेंगे और इन मुलाकातों के राजनीतिक मायने काफी अहम हैं।
नीतीश सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इसके अलावा शाम में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है। नीतीश की ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं।
बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। जहां एक ओर जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के साथ मिलकर चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में है। वहीं मुलायम सिंह यादव जनता पार्टी से अलग हो चुके सभी धड़ों को एक बार फिर से लामबंद करने में जुटे हैं। इसके अलावा बिहार चुनाव में केजरीवाल भी एक अहम किरदार हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं