विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

सीएम मांझी के इस्‍तीफे के बाद बोले नीतीश, बीजेपी के इशारे पर हो रहे हैं सारे अनैतिक काम

सीएम मांझी के इस्‍तीफे के बाद बोले नीतीश, बीजेपी के इशारे पर हो रहे हैं सारे अनैतिक काम
पटना:

बिहार में सीएम जीतन राम मांझी के इस्‍तीफे के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं को संबोधि‍त करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

नीतीश ने कहा कि सदन में जाने से पहले ही मांझी मैदान छोड़कर भाग गए, उन्‍हें तो पहले ही त्‍यागपत्र दे देना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि बिहार में आज अनोखी घटना घटी है और ये सारा ड्रामा बीजेपी का किया हुआ है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी विधायकों ने स्‍पीकर पर बेबुनियाद आरोप लगाए और जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की।

नीतीश यहीं नहीं रुके, बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी राज्‍य में जुगाड़ से सरकार बनाना चाहती थी और उसी के इशारे पर ये सारे अनैतिक काम हो रहे थे।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'मैंने मांझी के काम में दखल नहीं दिया। ये तो बीजेपी का गेमप्‍लान था जिसे मांझी समझ नहीं सके। लेकिन अब बीजेपी का गेमप्‍लान फेल हो चुका है। उन्‍होंने अपनी पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि पूरे ड्रामे की स्‍क्रिप्‍ट दिल्‍ली में लिखी गई। नीतीश ने मांझी को मुख्यमंत्री बनाने की गलती स्वीकार करते हुए बिहार की जनता से माफी भी मांगी। नीतीश ने कहा, 'मैंने भावना में बहकर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया था और मांझी को मुख्यमंत्री बनाया। इस गलती के लिए बिहार के लोगों से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का विश्वास दिलाता हूं।'

मांझी द्वारा सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करने के आरोप को नकारते हुए उन्होंने कहा कि अब इन बातों का कोई औचित्य नहीं है।

अगली सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो राज्यपाल के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। इन बातों पर बाद में विचार किया जाएगा। उन्‍होंने समर्थन के लिए मायावती, ममता और शिवसेना को धन्‍यवाद भी दिया।

(इनपुट आईएएनएस से भी...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, बिहार, बीजेपी, जेडीयू, मांझी का इस्‍तीफा, Nitish Kumar, Jitan Ram Manjhi, BJP, JDU, Bihar