विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

बिहार : अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक को नीतीश कुमार ने किया सस्पेंड

बिहार : अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक को नीतीश कुमार ने किया सस्पेंड
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज के जेल अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय को निलंबित करने और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि जेल अधीक्षक पांडेय का एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया था।

दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि गृह विभाग के प्रधान सचिव और पुलिस महानिरीक्षक जेल को किशनगंज जेल अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कारवाई में देरी होने पर अपनी नाराजगी भी जताई।

गौरतलब है कि जेल अधीक्षक का एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करते एक वीडियो मंगलवार को सोशल साइट पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कामिनी बाला को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार, एसडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट में जेल अधीक्षक के आचरण को घोर आपत्तिजनक माना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, किशनगंज, जेल अधीक्षक, वीडियो वायरल, नीतीश कुमार, Bihar, Kishanganj, Jail Superintendent, MMS Viral, Nitish Kumar