
पटना:
बिहार में चुनावों के मद्देनजर गठबंधन को लेकर सियासी खींचतान जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इसे लेकर नीतीश ने कहा कि मुलाकात अच्छी रही। राहुल कांग्रेस के वाइस प्रेजिडेंट हैं, नेतृत्व की भूमिका में राहुल गांधी उभर कर आए हैं।
नीतीश ने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ है। परिवार जैसी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी से कोई विवाद नहीं है। हम तो विलय के पक्ष में हैं। सीट बंटवारे पर दोनों दल मिलकर तय करेंगे। साथ ही कांग्रेस से गठबंधन पर भी लालू की पूरी सहमति है। आपसी एकता के लिए हम सबमें पूरी तरह से सहमति है। मेरी पार्टी में भी संदेह जैसी कोई स्थिति नहीं है।
उन्होंने कहा कि आरजेडी और जेडीयू की कल की बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत हुई। सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए 3-3 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, लेकिन सीएम पद को लेकर नीतीश ने चुप्पी साधे रखी।
उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टियों के नेताओं की कई हफ्ते तक चली बयानबाजियों के बाद रविवार को नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की नई दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक हुई। इसमें गठबंधन की अड़चनों को दूर करने के लिए बातचीत हुई, ताकि राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस राज्य में बीजेपी के सत्ता पर काबिज होने के प्रयासों को विफल किया जा सके। बैठक में जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने नीतीश और लालू के बीच दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा कि यह तय किया गया है कि आरजेडी और जेडीयू बिहार चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे।
नीतीश ने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ है। परिवार जैसी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी से कोई विवाद नहीं है। हम तो विलय के पक्ष में हैं। सीट बंटवारे पर दोनों दल मिलकर तय करेंगे। साथ ही कांग्रेस से गठबंधन पर भी लालू की पूरी सहमति है। आपसी एकता के लिए हम सबमें पूरी तरह से सहमति है। मेरी पार्टी में भी संदेह जैसी कोई स्थिति नहीं है।
उन्होंने कहा कि आरजेडी और जेडीयू की कल की बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत हुई। सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए 3-3 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, लेकिन सीएम पद को लेकर नीतीश ने चुप्पी साधे रखी।
उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टियों के नेताओं की कई हफ्ते तक चली बयानबाजियों के बाद रविवार को नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की नई दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक हुई। इसमें गठबंधन की अड़चनों को दूर करने के लिए बातचीत हुई, ताकि राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस राज्य में बीजेपी के सत्ता पर काबिज होने के प्रयासों को विफल किया जा सके। बैठक में जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने नीतीश और लालू के बीच दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा कि यह तय किया गया है कि आरजेडी और जेडीयू बिहार चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, आरजेडी, राहुल गांधी, Nitish Kumar, RJD, Rahul Gandhi, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, Bihar Assembly Polls 2015