
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टी का अभियान ‘‘झूठ'' पर आधारित था. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस देश को यह यकीन दिलाने का प्रयास कर रही है कि वह उच्चतम न्यायालय से ऊपर है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी लड़ाकू विमान सौदे को लेकर शीर्ष न्यायालय के फैसले को भी स्वीकार नहीं करना चाहती. सीतारमण ने कहा, ‘‘झूठ के आधार पर अभियान चलाया गया, उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक झूठ पर आधारित अभियान चलता रहा. इसके बाद भी कांग्रेस उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वीकार नहीं करना चाहती.''
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सत्ता में आई तो रिलायंस को राफेल सौदे से निकाल बाहर करेगी : वीरप्पा मोइली
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘क्या वे देश को ये जता रहे है कि वे उच्चतम न्यायालय से ऊपर हैं ? लोगों को गुमराह करने के लिए प्रचार अभियान शुरू से ही कांग्रेस का रुख झूठ पर आधारित था और राफेल मुद्दे पर यह साबित हो गया.'' वह यहां भाजपा की महिला इकाई के दो दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं.
VIDEO : राफेल सौदे पर संसद में हंगामा जारी
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं