
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 9 साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे पर करीब 6 घंटे जाम लगा दिया
इस कारण करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
पुलिस को आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दोपहर 3 बजे तक का वक़्त दिया है.
कठुआ रेप केस के आरोपी ने जुर्म कबूला, इसलिए की थी बच्ची की हत्या...
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची ने बुधवार को पेट में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद परिवारवाले उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टर्स ने कहा कि बताया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं और उसका बलात्कार हुआ है. इसके बाद जब बच्ची से पूछा गया तो उसने परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाले रिक्शा चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
कठुआ गैंगरेप: SC ने निचली अदालत के ट्रायल पर लगाई रोक
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची का इलाज गंटूर के सरकारी अस्पताल पर चल रहा है. गंटूर के एसपी अप्पला ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हम सजा के बारे में बहस करते हैं, सुधार पर कोई चर्चा नहीं होती...
वहीं मथुरा के गोविंदनगर में चार दिन पहले गायब हुई छात्रा का शव मंगलवार को यमुना किनारे मिला. इससे नाराज़ परिजनों ने गोविंदनगर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों का कहना है कि छात्रा चार दिन पहले किताब लेने बाज़ार गई थी, लेकिन लौटकर नहीं लौटी. पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
VIDEO: कठुआ मामले पर बोलीं रक्षा मंत्री, सीबीआई जांच में गलत क्या?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं