सुशील कुमार शिंदे का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि पटना में शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की जांच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी।
शिंदे ने यहां बैठक के बाद बातचीत में कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुझसे मिले और विस्फोट से संबंधित सभी विवरण दिए। उन्होंने एनआईए से मामले की जांच के लिए मुझे पत्र लिखा है। इसीलिए हम इस मामले की जांच एनआईए को सौंपते हैं।"
उल्लेखनीय है कि पटना में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को हुई रैली से पूर्व हुए बम विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई और 83 व्यक्ति घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पटना धमाके, नरेंद्र मोदी रैली, सुशील कुमार शिंदे, नीतीश कुमार, एनआईए जांच, Patna Blasts, Narendra Modi Rally, Sushil Kumar Shinde, Nitish Kumar, NIA Inquiry