
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधु ने कहा कि प्राधिकरण ने रविवार को 86.2 करोड़ रुपये पथकर संग्रह किया जो किसी एक दिन में अब तक का सबसे ऊंचा संग्रह है.रोड टैक्स वसूली की इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली फास्टैग के जरिये जनवरी 2020 में सबसे ऊंचा दैनिक संग्रह 50 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले नवंबर 2019 में एक दिन इलेक्ट्रानिक प्रणाली से 23 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था.
NHAI Recruitment 2018: कॉमर्स बैकग्राउंड वालों के लिए 70 पदों पर निकली वैकेंसी, 60 हजार होगी सैलरी
संधु ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह के दौरान मंगलवार को कहा, ‘‘एनएचएआई का एक दिन का पथकर संग्रह दो दिन पहले (रविवार को) रिकार्ड 86.2 करेाड़ रुपये रहा.''उन्होंने कहा कि फास्टैग के जरिये किए जाने वाले दैनिक पथकर भुगतान की संख्या भी बढ़कर जनवरी 2020 में औसतन 30 लाख प्रतिदिन हो गयी है. जुलाई में यह औसत दैनिक आठ लाख था. दिसंबर 2019 तक एक करोड़ से अधिक फास्टैग जारी किये गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)