विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

नया विवाद सामने आने के बाद 'दिल्‍ली' से मिला कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को कड़ा संदेश

नया विवाद सामने आने के बाद 'दिल्‍ली' से मिला कर्नाटक के सीएम  सिद्धारमैया को कड़ा संदेश
कर्नाटक के सीएम के.सिद्धारमैया का नाम एक नए विवाद से जुड़ा है। (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के 'अपने' सीएम के. सिद्धारमैया को कड़ा संकेत देते हुए कहा है कि उनके पुत्र को उस कंपनी के निदेशक का पद छोड़ देना चाहिए जिसे सरकारी ठेका हासिल हुआ है। गौरतलब है कि विपक्ष का आरोप है कि 'वीआईपी' कनेक्‍शन के कारण इस कंपनी के पक्ष में फैसला लिया गया।

'हमारी बोली सबसे कम थी'
सिद्धारमैया और उनके पुत्र यतींद्र ने कहा है कि प्राइवेट कंपनी मेट्रिक्स इमेजिंग सॉल्यूशंस को सरकारी अस्पताल की डायग्नोस्टिक लैब के लिए कांट्रेक्ट इस कारण हासिल हुआ क्‍योंकि उसकी ओर से सबसे नीची बोली लगाइ गई थी। इस कंपनी यतींद्र के एक दोस्त की है। यतींद्र ने NDTV से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पूरी प्रक्रिया में कुछ भी अवैध है। टेंडर मेरिट के आधार पर दिया है। हमारी बोली सबसे कम थी।' उन्‍होंने कहा,  'टेंडर प्रक्रिया में मैंने हिस्सा नहीं लिया था। एक पैथालॉजिस्‍ट के तौर पर मैं पैथ लैब संभालता हूं। मैंने कभी भी अपने पिता से अस्पताल प्रशासन पर किसी तरह का दबाव डालने के लिए नहीं कहा।'

दिग्विजय सिंह बोले, मैंने 'सिद्धारमैया को दी यह सलाह
इस बीच, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने सिद्धारमैया को सुझाव दिया है कि सीएम के पुत्र उस कंपनी से इस्तीफा दे दें जिसे सरकारी स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज में जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए अनुबंध मिला है। कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी सिंह ने हालांकि उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच कराने को कहा है।
 
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सीएम सिद्धारमैया के पुत्र को उस कंपनी से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिंह ने कहा, 'सभी बातें पूरी तरह से पारदर्शी है। इस कंपनी की ओर से सबसे कम बोली लगाई गई। फाइल मुख्यमंत्री के पास कभी नहीं आई। मैंने किसी तरह जांच नहीं कराने को कहा।' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके पुत्र का कंपनी से इस्तीफा सुनिश्चित करने को कहा, सिंह ने कहा, 'मैंने केवल सुझाव दिया कि वे हट जाएं। यह आदेश नहीं बल्कि सुझाव है। कानूनी तौर पर उनके पुत्र को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। मर्यादा के हिसाब से ऐसा किया जा सकता है।' सिद्धारमैया के पुत्र मैट्रिक्स इमैजिंग सोल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक निदेशक हैं जिस कंपनी को अस्पताल में जांच सुविधा एवं प्रयोगशाला स्थापित करने का अनुबंध दिया गया है। (साथ में भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कर्नाटक, सीएम सिद्धारमैया, संकेत, कंपनी, सरकारी ठेका, Congress, नया विवाद, New Controversy, Message, Company, Government Contracts, Matrix Imaging Solutions, मेट्रिक्स इमेजिंग सॉल्यूशंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com