विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2021

5 राज्यों में चुनाव के बाद जून में होंगे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव, गर्मागरम बहस के बाद CWC में लगी मुहर

2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाला.

5 राज्यों में चुनाव के बाद जून में होंगे कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव, गर्मागरम बहस के बाद CWC में लगी मुहर
CWC Meeting : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का दृश्य. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 5 राज्यों के चुनाव के बाद जून 2021 में होंगे
कांग्रेस कार्यसमिति का सर्वसम्मति से फैसला
पहले ये चुनाव मई में होने थे, नई तारीख पर पार्टी के दो गुटों में हुई बहस
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष का चुनाव अब पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों (State Assembly Elections) के बाद जून 2021 में होंगे. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आज (शुक्रवार, 22 जनवरी) हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. इससे पहले पार्टी की बैठक में दो गुटों के बीच गर्मागरम बहस हुई, जिसमें राहुल गांधी ने दखल देते हुए कहा, "कृपया सभी के लिए इसे एक बार और... फिर आगे बढ़ें."

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने फैसला किया है कि जून 2021 में एक नए निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष होंगे."

सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और पी चिदंबरम ने कथित तौर पर तत्काल संगठनात्मक चुनाव के लिए कहा. वे उन कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कई चुनावों में हार के बाद हाल के महीनों में पार्टी के नेतृत्व और प्रबंधन पर असहज सवाल उठाए हैं.

दूसरों को देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले हो गए बेनकाब: सोनिया गांधी का तंज

इन नेताओं की मांग के खिलाफ तथाकथित गांधी परिवार के निष्ठावान- अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, एके एंटनी, तारिक अनवर और ओमन चांडी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव बंगाल और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के बाद होना चाहिए. एक नेता ने टिप्पणी की: "हम किसके एजेंडे पर काम कर रहे हैं? भाजपा हमारी पार्टी की तरह आंतरिक चुनावों के बारे में बात नहीं करती है? पहली प्राथमिकता राज्य के चुनाव और फिर संगठनात्मक चुनाव लड़ना है."

आखिरकार, दूसरा गुट प्रबल साबित हुआ. हालांकि, नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के शेड्यूल पर सोनिया गांधी ही अंतिम निर्णय लेंगी. कांग्रेस की आंतरिक चुनाव समिति ने पहले मई के आखिर में पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराने के सुझाव दिया था.

CWC की बैठक में प्रस्ताव, आंदोलन कर रहे किसानों को जबरन 'राष्ट्र विरोधी' साबित करने षड्यंत्र में लगी है मोदी सरकार

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी ने एक बार फिर से पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाला है. राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे के साथ साफ कर दिया था कि वो अब इस पद पर नहीं आएंगे, यहां तक कि यह भी कहा गया था कि उन्होंने प्रियंका गांधी के नाम को भी किनारे कर कहा था कि अब गांधी परिवार से कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनेगा लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने अपने रुख में नरमी दिखाई है और गत दिनों वो फिर से अध्यक्ष बनने को तैयार हो गए थे.

वीडियो- ...तो जून में मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com