विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

दिल्ली में 23, 24 अक्तूबर को डेंगू के 639 नए मामले सामने आए

दिल्ली में 23, 24 अक्तूबर को डेंगू के 639 नए मामले सामने आए
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 23 और 24 अक्तूबर को डेंगू के कम से कम 639 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल मच्छर जनित बीमारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,246 हो गयी जो 1996 के बाद से सर्वाधिक है। नगर निगम के आंकड़ो के अनुसार 24 अक्तूबर तक बीमारी से 32 लोग मारे गए थे जबकि मीडिया में इस साल डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 40 से अधिक बताई गई है।

नगर निगम द्वारा आज जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 4,937, इसके बाद दक्षिणी दिल्ली में 4,091 और फिर पूर्वी दिल्ली में 2,773 मामले दर्ज किए गए हैं। शहर के सभी नगर निगम क्षेत्रों में दक्षिण दिल्ली नगर निगम :एसडीएमसी: के नजफगढ़ इलाके में सबसे ज्यादा 923 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा जानलेवा बीमारी से प्रभावित होने वाले 2,360 लोग उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित दिल्ली के बाहर से आए थे। 14,246 मामलों के साथ इस साल डेंगू का प्रकोप 1996 के बाद से सबसे भीषण है। उस साल 10,252 लोग बीमारी से प्रभावित हुए थे जबकि 423 लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल शहर में डेंगू के करीब 1,000 मामले सामने आए थे जबकि तीन लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, दिल्ली, Dengue, Delhi