यह ख़बर 30 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में उद्घाटन से पहले ही गिरा पुल

पटना:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाल ही में बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बसघट्टा पुल का निर्माण किया गया था। अगले महीने पुल का उद्घाटन होना था।

राज्य सड़क निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'शीर्ष अधिकारियों को इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है। रपट आने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्थानीय निवासियों ने कहा कि निर्माण में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री ही पुल ढहने का कारण बनी।