विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2014

बिहार में उद्घाटन से पहले ही गिरा पुल

पटना:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाल ही में बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बसघट्टा पुल का निर्माण किया गया था। अगले महीने पुल का उद्घाटन होना था।

राज्य सड़क निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'शीर्ष अधिकारियों को इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है। रपट आने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी।'

स्थानीय निवासियों ने कहा कि निर्माण में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण सामग्री ही पुल ढहने का कारण बनी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मुजफ्फरपुर, पुल, पुल का उद्घाटन, Bihar, Muzzafarpur, Bridge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com