विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

नेताजी की बेटी की पीएम मोदी से अपील, गोपनीय फाइलें सार्वजनिक हों

नेताजी की बेटी की पीएम मोदी से अपील, गोपनीय फाइलें सार्वजनिक हों
नेता जी सुभाष चंद्र बोस (फाइल फोटो)
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्र के पास मौजूद नेताजी से संबंधित गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने की अपील की है, जिससे उनके लापता होने के पीछे बना रहस्य खत्म हो।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नेताजी पर हाल में 64 गोपनीय फाइलें जारी करने पर 72 वर्षीय अनिता बोस फाफ ने कहा कि उन्हें अभी दस्तावेजों की प्रतियां नहीं मिली हैं।

उन्होंने कहा, इसलिए, मैं विषयवस्तु से अवगत नहीं हूं, खासकर उनकी मौत के बारे में कोई सूचना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि केंद्र के पास जो फाइलें हैं, उसे सार्वजनिक किया जाए। केंद्र सरकार के विभागों में बंद नेताजी की फाइलों को जारी करने की मांग के समर्थन में आते हुए अनिता ने एक साक्षात्कार में कहा, एक स्कॉलर होने के नाते निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि तीस साल से ज्यादा समय से जिन फाइलों को बंद कर रखा गया है वह सार्वजनिक होनी चाहिए। एक बेटी होने के नाते निश्चित तौर पर मैं यह भी मांग करूंगी कि मेरे पिता से संबंधित फाइलें सार्वजनिक होनी चाहिए।

बोस परिवार के सदस्य, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई अन्य शख्सियतें केंद्र से नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
नेताजी की बेटी की पीएम मोदी से अपील, गोपनीय फाइलें सार्वजनिक हों
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com