विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

पश्चिम बंगाल : चोरी के शक में व्यक्ति के शरीर में घोंप दी सुइयां, नाखून भी उखाड़े

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे भीड़ से छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पश्चिम बंगाल : चोरी के शक में व्यक्ति के शरीर में घोंप दी सुइयां, नाखून भी उखाड़े
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • व्यक्ति ने बताया कि लोगों ने उसके नाखून उखाड़ने की भी कोशिश की.
  • चिकित्सकों ने उस व्यक्ति की हालत ‘गंभीर’ बतायी है.
  • घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में एक दुकान से कुछ चीजें चुराने के संदेह में लोगों की भीड़ ने एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की और उसके शरीर में सुइयां घुसा दीं. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे भीड़ से छुड़ाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें : नोएडा: तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच कार बरामद

पुलिस ने  बताया कि चिकित्सकों ने उस व्यक्ति की हालत ‘गंभीर’ बतायी है. व्यक्ति ने पुलिस सोमवार को बताया कि लोगों ने उसे एक दुकान से कुछ चीजें चुराने के संदेह में पकड़ लिया और बुरी तरह से उसकी पिटाई की.

VIDEO : पकड़ा गया 'दयावान' चोर, चोरी के पैसों से करता था गरीब लड़कियों की शादी

उसने बताया कि लोगों ने उसके नाखून उखाड़ने की भी कोशिश की और उसकी शरीर में सुइयां घुसाई गयीं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com