विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान, ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत, जो निडर होकर PM से बहस कर सके 

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने कहा कि भारत को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है, जो प्रधानमंत्री के सामने निडर होकर बात कर सके, और उनसे बहस कर सके.

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान, ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत, जो निडर होकर PM से बहस कर सके 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने मंगलवार को कहा कि भारत को ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है, जो प्रधानमंत्री के सामने निडर होकर बात कर सके, और उनसे बहस कर सके. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर पार्टी लाइन से ऊपर उठकर चर्चा करने की परम्परा 'लगभग खत्म' हो चुकी है, और उसे दोबारा शुरू करना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी जुलाई में दिवंगत हुए कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में की. उन्होंने हिन्दी में कहा, "मेरा मानना है कि ऐसे नेतृत्व की बहुत ज़रूरत है, जो बेबाकी से अपनी बात रखता हो, सिद्धांतों के आधार पर प्रधानमंत्री से बहस कर सकता हो, बिना किसी डर के, और बिना इस बात की परवाह किए कि प्रधानमंत्री नाराज़ होंगे या खुश..."

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज का अपना बंगला बेचा, 5 लोगों ने मिलकर खरीदा

85-वर्षीय दिग्गज राजनेता की टिप्पणी इसलिए अहम है, क्योंकि वह पार्टी के मौजूदा नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं, और इसी साल उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिए जाने पर खुलेआम नाराज़गी भी व्यक्त की थी. मुरली मनोहर जोशी तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 2014 से शुरू हुए नरेंद्र मोदी-अमित शाह युग में उन नेताओं में शुमार कर दिए गए हैं, जिन्हें जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया.

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले मुरली मनोहर जोशी- जो पेड़ लगाया था अब वह फल देने लगा

मंगलवार के कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी ने याद किया कि 1990 के दशक में जब जयपाल रेड्डी मंत्री थे, वह बौद्धिक संपदा अधिकारों पर चर्चा के लिए एक अहम फोरम के सदस्य भी थे, और अक्सर सरकार के रुख से अलग राय पेश किया करते थे. उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) जैसे अहम मुद्दों पर जयपाल रेड्डी एवं वामदल सहित अन्य दलों के नेताओं की मौजूदगी वाले विभिन्न नेताओं के समूहों (फोरम) का जिक्र करते हुए कहा कि इन समूहों में दलगत विचारधारा से हटकर विचार-विमर्श होता था. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "कुछ मामलों में CPM नेता सीताराम येचुरी अपने नाम के अनुरूप 'सीताराम' का ध्यान रखकर हमारा (BJP) साथ देते थे और कभी-कभी हम भी उनका (वामपंथी विचारधारा) साथ देते थे..."

लालकृष्ण आडवाणी के नाम मुरली मनोहर जोशी ने लिखा खत? जानें वायरल पत्र की सच्चाई

इस समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

VIDEO: पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से घर जाकर लिया आशीर्वाद​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"जनता मन बना चुकी है..." हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का बड़ा बयान, ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत, जो निडर होकर PM से बहस कर सके 
हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP के बाद अब कांग्रेस भी में नेताओं ने शुरू की बगावत, पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Next Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP के बाद अब कांग्रेस भी में नेताओं ने शुरू की बगावत, पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com